देवरिया, नवम्बर 2 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निबही में शनिवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाली डाला न्याय पंचायत की टीम विजेता एवं मांगा कोड़र न्याय पंचायत की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता शुरुआत गौरीबाजार ब्लाक प्रमुख ऊषा पासवान ने दीप प्रज्वलन कर की। वहीं समापन समारोह में एमएलसी डॉ रतनपाल सिंह ने छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के चार सौ मीटर बालक वर्ग के दौड़ में रामकुटी के समर प्रताप प्रथम एवं देवकली जयराम के आयुष द्वितीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में अनामिका प्रथम व शिवानी द्वितीय स्थान प्राप्त कीं। छह सौ मीटर के जूनियर वर्ग की दौड़ में रामपुर अवस्थी के शोएब प्रथम एव...