पूर्णिया, मई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम वार्ड 24 के कृष्णापुरी काली फ्लावर मिल के निकट अजय कुमार के सुपुत्र शशांक कुमार एवं ऋतिक कुमार के मुंडन कार्यक्रम में नगर निगम उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं समाजसेवी सह प्रदेश भाजपा नेता अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने उपस्थित होकर दोनों बच्चों को आशीष दिया एवं एक मिशाल कायम करते हुए उपमहापौर उपहार स्वरूप एक पौधा भेंट किया। मौके पर गुप्ता ने कहा आज बढ़ती आबादी के बीच बिगड़ते पर्यावरण की रक्षा हम सब की जिम्मेदारी होनी चाहिए। अगर हमें अपने आने वाली पीढ़ियां की रक्षा करनी है तो हमें हर मांगलिक मौके पर उपहार स्वरूप एक पौधा जरूर भेंट करना चाहिए। हमारे समाज में पाश्चात्य संस्कृति के अनुकरण पर जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ पर केक काटने की परंपरा तेजी से फैल रही है। मैं समाज के लोगों से आह्वा...