अलीगढ़, अप्रैल 19 -- - बेसवां के महावीर दिगंबर जैन मंदिर में हो रहा आयोजन - महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाल भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आगाज ध्वजारोहण की मांगलिक क्रियाओं संग किया गया। आचार्यश्री 108 आदित्य सागर मुनिराज ससंघ के मंगल सानिध्य में महोत्सव का प्रारंभ किया गया। महोत्सव के आगाज से पहले जैन समुदाय की महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली। घट यात्रा में महिलाओं ने भक्त नृत्य करते हुए बेसवां मुख्य बाजार से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां दिल्ली से पधारे पुष्पेंद्र शास्त्री के निर्देशन में पंडाल की शुद्धि हुई। उसके उपरांत ध्वजारोहण डॉ एसके जैन देवेंद्र कुमारी जैन, दीप प्रज्जवलन अजय कुमार जैन, नीरजा जैन और मंडप का उद्घाटन एडवोकेट शैलेन्द्र जैन...