सीवान, नवम्बर 25 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत का मुख्य बाजार हसनपुरा से अरंडा गोला बाजार होते हुए उसरी पुल तक और फिर उसरी बाजार तक जाम की समस्या अब रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। स्थिति यह है कि सुबह से शाम तक जैसे ही कोई चार पहिया वाहन इस मार्ग से गुजरता है, तुरंत जाम लग जा रहा है। खासकर उसरी पुल से सब्जी मंडी और वहां से हसनपुरा मुख्य बाजार तक वाहनों की रफ्तार लगभग रेंगने लगती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा दुकानें फैला लेने और अनियंत्रित रूप से बाइक खड़ी करने से सड़क अत्यधिक संकीर्ण हो गई है। इससे हर चार पहिया वाहन को निकलने में मशक्कत करनी पड़ रही है। कई बार तो स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि वाहनों को घंटों फंसा रहना पड़ता है। मांगलिक कार्यों में शामिल होने के लिए गुजर रहे लोगों को तो और अधिक ...