चंदौली, दिसम्बर 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर में रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश तिवारी के पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत किया। इस दौरान कैलाशपुरी स्थित कैंप कार्यालय पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए एसआईआर करा रही है। आजादी के बाद अब तक छह बार पहले ही एसआईआर हो चुका है। जिसकी अब कोई जरूरत नहीं है। बिहार में 65 लाख वोट काटे गए, लेकिन अब तक एक भी घुसपैठिया की सूची नहीं जारी हुई। विरोधियों और विपक्षियों के नाम काटे गए समर्थकों के नाम जोड़कर वोट चोरी का एक नया तरीका निकालने का काम सरकार कर रही है। शादी विवाह के समय और धान की कटाई के समय जनता को परेशान किय...