गोपालगंज, जून 10 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शादी-ब्याह, तिलक, गृह प्रवेश, नामकरण जैसे मांगलिक कार्यों पर अब पांच माह का विराम लग गया है। आज व कल में शादी विवाह का कोई शुभ मुर्हूत नहीं है। बुधवार को गुरु के अस्त होते ही शुभ कार्यों का सिलसिला थम जाएगा। इसके साथ ही विवाह गीतों, शहनाइयों और बैंड-बाजे की गूंज भी कुछ महीनों के लिए शांत हो जाएगी। अब अगली बार 17 नवंबर से एक बार फिर मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होगा। ज्योतिषाचार्य रंजन उपाध्याय के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा यानी 11 जून बुधवार को शाम 6.40 बजे गुरु पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएंगे। सात जुलाई को गुरु उदय होंगे, लेकिन छह जुलाई को हरिशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास शुरू हो जाएगा। भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाएंगे। इस अवधि में विवाह, तिलक, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे सभी मांगलिक स...