गोपालगंज, मई 27 -- भोरे। स्थानीय थाने के परसौनी गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए यूपी के खामपार थाने के पिपरा बघेल गांव के संजय यादव की बाइक चोरी हो गई। मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। --- महिला को मारपीट कर मंगलसूत्र छीने, प्राथमिकी दर्ज भोरे। स्थानीय थाने के लच्छीचक गांव में शनिवार को कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट कर घायल करते हुए उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया।मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के राकेश कुमार की पत्नी रंजू देवी घर पर अकेली थी। इसी बीच पड़ोस के ही पिंकी देवी, उषा देवी, मंजू देवी एवं मंजीत कुमार आकर लाठी डंडे से मारपीट कर गले से मंगलसूत्र छीन लिए। ------- 210 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने जगतौली में कार्रवाई ...