रायबरेली, दिसम्बर 3 -- ऊंचाहार,संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में शादी के बाद दरवाजे पर स्वागत समारोह के दौरान गांव के दबंगों ने जमकर उत्पाद मचाया। खाने का स्टॉल अस्त व्यस्त कर दिया, भट्ठियां तोड़ दी गईं। विरोध करने पर लाठी डंडों और लात घूंसो से जमकर मारपीट की है। वही आरोप है कि पुलिस पीड़ित परिवार के भी चार लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरास्त में लेने के बाद छोड़ देने आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही है। क्षेत्र के धमधमा मजरे बहेरवा गांव निवासी राजाराम के बेटे आदर्श की बीती 29 नवम्बर को बारात क्षेत्र के सराएं भान गांव गई थी। दुल्हन को बिदा कराकर घर आने के बाद मंगलवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें भोज में रिश्तेदार, पड़ोसियों और ईष्ट मित्रों को बुलाया गया। श...