उन्नाव, नवम्बर 11 -- चकलवंशी। मांगलिक कार्यक्रम के दौरान नशेबाजी हुई, जिसमें वाद-विवाद होने से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे परिवार में मंगलगीत की जगह चीत्कारें गूंज उठीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा। घरवालें युवक के खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं कर पाए। मांखी थानाक्षेत्र के महादेवन खेड़ा गांव निवासी 21 वर्षीय सुजीत पुत्र चिरंजू के चाचा तेजा की बेटी की सोमवार को गोद भराई थी। साथ ही चचेरे भाई के बेटे का मुंडन संस्कार था। नाते-रिश्तेदारों के साथ ग्रामीण जुटे थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने नशेबाजी की। इसबीच सुजीत का वाद-विवाद हुआ, जिससे क्षुब्ध होकर उसने साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घर के अंदर जाल में लटका देख मंगलगीतों की जगह चीत्कारें गूंज उठीं। परिजनों ने ...