बलिया, नवम्बर 27 -- बलिया। शहर के रामलीला मैदान में बुधवार की रात एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया। इस घटना में वर-वधू के साथ बांसडीह विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह और बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व सांसद भरत सिंह समेत कई लोग नीचे गिर गए। रामलीला मैदान मर विवाह का रिसेप्शन था। कार्यक्रम में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए लोग मंच पर आ-जा रहे थे। आशीर्वाद देने के लिए मंच पर पहुंचे बांसडीह विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा और अन्य लोगों के साथ वर-वधू भी मौजूद थे।अचानक मंच पर अधिक भार होने के कारण वह टूट गया।मंच टूटने से सभी लोग नीचे गिर गए। हालांकि, गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं और सभी को हल्की चोटें ही लगीं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं...