हाजीपुर, जनवरी 21 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। भगवानपुर थाना क्षेत्र के मांगनपुर गांव में बीते 19 जनवरी की रात चोरों ने एक बंद घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने घटना सूचना परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिजन घर पहुंचे और घटना की खबर पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। मामले की प्राथमिकी गृहस्वामी मांगनपुर गांव निवासी अनिल कुमार के लिखित बयान पर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर दी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की बीते करीब दो महीने पूर्व ही अपने छोटे बेटे की शादी की है। घर में लाखों की संपत्ति थी। वर्तमान में सपरिवार मुजफ्फरपुर में रहते है घर पर कोई नहीं रहता है घर में ताला बंद था। ग्रामीणों से सूचना मिली की घर का ताला टूटा है। सूचना मिलते ही घर पहुंचे तो घर में रखे पितल के बर्तन समेत करी...