रुडकी, अगस्त 19 -- मेरठ टोल प्लाजा की घटना के संबंध में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। उनकी मांग है कि सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए टोल मुफ्त होना चाहिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दयाराम भाटी ने कहा आजकल हर प्रदेश में यह देखने में आया है कि सैनिकों के साथ कई बार अभद्र और कायरना व्यवहार कुछ बेकार मानसिकता के लोगों द्वारा किया जाता है। विशेष कर टोल प्लाजा पर यह घटनाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने कहा कि बीते रोज एक सैनिक के साथ टोल प्लाजा मेरठ पर मारपीट का मामला सामने आया था। इस प्रकार के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करके कड़ी सजा दिलाने का कार्य करें।

हिंदी हिन्दुस...