अररिया, अक्टूबर 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। लोकआस्था का महापर्व छठ के अवसर में नेपाल सरकार के द्वारा दिए जा रहे एक दिन के सार्वजनिक छुट्टी को लेकर नेपाल- भारत सामाजिक सांस्कृतिक मंच ने नेपाल सरकार की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को पत्र लिखकर इस मामले पर पुनर्विचार करने की मांग की है । मंच के सह अध्यक्ष विनीता सिंह ने कहा है कि छठ पर्व मधेशी समुदाय का महापर्व है, चार दिन तक इस महापर्व में कठोर विधि से 36 घंटे तक निर्जल रहकर व्रत रखकर मनाए जाने वाले इस महापर्व के लिए एक दिन की छुट्टी पर्याप्त न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार के द्वारा मुख्य त्यौहार में एक दिन छुट्टी देने का प्रचलन है, जो कही न कहीं मधेशी समुदाय के लाखों छठव्रतियों के लिए अपर्याप्त है। जिस कारण पर्व के सम्पूर्ण अवधि भर कम से कम मधेश में सार्वजनिक छु...