शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- बुलेट से फायर वाली आवाज निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग समाजसेवी धीरेंद्र यादव ने सीओ ज्योति यादव से की। धीरेंद्र यादव ने बताया कि नगर में कुछ युवा अपनी बाइक से अचानक फायर वाली आवाज छोड़ते हैं जिससे लोग अचानक डरकर भयभीत हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों एवं बीमार मरीजों के लिए यह आवाज जानलेवा साबित हो रही है। सीओ ज्योति यादव ने बताया कि पुलिस टीम लगाकर इन बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...