बिहारशरीफ, मई 6 -- माँ सीता के आदर्शों को जीवन में अपनाने का लिया संकल्प बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद की महिला इकाई ने मंगलवार को शहर के धनेश्वरघाट में माँ सीता नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रांत प्रशासनिक प्रमुख रामबहादुर प्रसाद ने कहा कि माँ सीता का प्राकट्य भारतीय संस्कृति में मातृत्व, वात्सल्य और करुणा का संदेश देता है। परावर्तन प्रमुख धीरज ने नारी शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि माँ सीता के जीवन का अनुसरण करने से समाज का कल्याण संभव है। जिला संयोजिका अमर नंदिनी ने कहा कि माँ सीता के पूरे जीवन का अध्ययन परिवार से लेकर देश कल्याण तक प्रेरणा देता है। मौके पर शर्मीला, मंजू, संगीता, बबीता कुमारी, रोहित, चंद्रशेखर, राजेश, काजल, अनुष्का, संगीता व अन्य मौजूद थे। सभी ने मिलकर माँ सीता की आराधना की और उनके आदर्शों क...