चतरा, सितम्बर 13 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी में मां शरणागत सेवा संस्था के बैनर तले एक राष्ट्र एक चुनाव पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास, जिप सदस्य सरिता देवी, प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी, देवकुमार बाबू, प्राचार्य डॉ दुलार हजाम, मुखिया रंजय भारती, परवीन कुमार, मुखिया मनजीत कुमार सिंह, जयकुमार दास, रामदहिन सिंह, प्रियंका वर्मा कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे रविभूषण सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्मृति शेष दीपक भूषण सिन्हा के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित कर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने कहा कि आज के एक देश एक चुनाव जैसे गम्भीर विषय के आयोजन करने वाले रविभूषण सिन्हा व प्रियंका वर्...