अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- n पारिवारिक विवाद सुलझाकर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने पेश की मिसाल n शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट करता था बेटा बरला, संवाददाता। पुलिस अक्सर अपनी सख़्ती के लिए जानी जाती है, लेकिन बरला थाने में शुक्रवार को थाना प्रभारी सुशील कुमार और एसएसआई योगेंद्र सिंह ने जिस संवेदनशीलता और सूझबूझ का परिचय दिया, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने पारिवारिक विवाद के कारण तीन साल से अलग रह रहे एक माँ-बेटे के बीच सफलतापूर्वक समझौता कराकर उन्हें फिर से एक कर दिया। शिकायत लेकर पहुँची थी माँ-बेटी: शुक्रवार को बरला थाने में एक माँ और उनकी बेटी अपने बेटे और बहू के खिलाफ शिकायत लेकर पहुँची थीं। शिकायत में उन्होंने बेटे पर शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया था। माँ-बेटे लगभग तीन साल से अलग रह रहे थे। बताया गया कि विवाद का एक मुख्य कार...