बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- माँ बच्चन देवी लॉ कॉलेज को मिली बीसीआई की मान्यता फोटो : लॉ : परवलपुर स्थित माँ बच्चन देवी लॉ कॉलेज। परवलपुर। नालंदा जिले के अरावां, परवलपुर स्थित माँ बच्चन देवी लॉ कॉलेज को बीसीआई की मान्यता प्राप्त हुयी है। कॉलेज को भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा तीन एवं पाँच वर्षीय कोर्स में नामांकन की मान्यता दी गयी है। संस्थान के निदेशक प्रफुल्ल कुमार आजाद ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि इस इलाके का यह इकलौता लॉ कॉलेज होगा,जहाँ विद्यार्थियों को विधि की पढ़ाई करने का अवसर प्रदान होगा। इससे छात्रों को बाहर भटकना नहीं पड़ेगा।उन्होंने बताया कि कॉलेज बीसीआई के मानकों तथा अपेक्षाओं पर पूरी तरह खड़ा उतरकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा।कॉलेज में आधारभूत सुविधाओं के साथ ही तकनीकी एवं विधि विशेषज्ञों की सहायता से इसके सं...