बेगुसराय, मई 23 -- बेगूसराय। रतनपुर थाना क्षेत्र निवासी अर्चना देवी ने रतनपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने गुमशुदा बेटे अमर कुमार सिंह की बरामदगी की गुहार लगाई है। अर्चना देवी ने बताया कि पति की 2013 में सरकारी सेवा के दौरान मृत्यु के बाद वे बच्चों संग मायके सोनवर्षा भागलपुर रहने लगी थीं। बीते 8 मई को रतनपुर लौटने पर पता चला कि उनका पुत्र अमर बीते 10 माह से लापता है। कार्यालय में पता करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने थानाध्यक्ष से अपने बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...