जौनपुर, जून 23 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी दो सगे भाई मां की तेरहवी का निमंत्रण बांटकर लौटते समय मड़ियाहूं के चोरारी बाजार में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिसमें 28 वर्षीय छोटे भाई की मौत हो गयी। बड़ा भाई घायल हो गया।सूचना पाकर परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए।पुलिस भी पहुंचकर शव कब्जे में ले ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव की दलित बस्ती निवासी राजेन्द्र प्रसाद की पत्नी इमिरता देवी का गुरुवार को निधन हो गया था।उनके दो पुत्र 40 वर्षीय रमेश कुमार तथा 28 वर्षीय सदावृक्ष मड़ियाहूं के बिजुरगा गांव तेरहवीं का कार्ड देने गए थे। कार्ड देकर दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। चोरारी बाजार में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर लगने से दोनो भाई बाइक सहित गिर गए।बाइक चला रहे सदावृक्ष की मौके पर मौत ...