हाथरस, जून 28 -- फोटो केप्शन- 39- महौ सीएचसी का निरीक्षण करते सीडीओ पीएन दीक्षित हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महौ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी साहब सिंह समय से उपस्थित मिले। चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चिकित्सा विभाग के पुराने कार्यक्रमों के फ्लैक्सी लगे मिले। जो कार्यक्रम इस समय चल रहे है, जैसे डायरिया, संचारी रोग, दिनांक 1,जुलाई से 31 जुलाई तक, दस्तक अभियान आदि की जानकारी हेतु कोई फ्लैक्सी या बैनर नहीं लगाया गया है। चिकित्सालय में मोटरसाइकिल आदि के लिए स्थान नियत नहीं किया गया है। चिकित्सालय में कुछ कक्षों पर अॅंग्रेजी में कक्ष का नाम लिखा गया है, जिसको हिन्दी में लिखने के निर्देश दिये गये। चूकिं चिकित्सालय ग्रामीण अंचल में स्थापित है, अधिक संख्या में...