सीतापुर, दिसम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में जंगली जानवरों की दहशत कम होने नाम नही ले रही है। जिले के अलग-अलग इलाकों में जंगली जानवरों की मौजूदगी ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा रखी है। महोली इलाके में जहां जंगली जानवर ने एक वनरोज (नीलगाय) को अपना निवाला बनाया है, वहीं, लहरपुर इलाके के रमुआपुर गांव में के पूरब तेंदुआ देखे जाने के बाद लोग खौफजदा हैं। खेत में तेंदुए के पगचिन्ह भी मिले हैं। महोली में वन विभाग वनरोज प जंगली जानवर के हमले से इंकार कर रहा है, जबकि लहरपुर में तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीमें लगातार कांबिंग कर रही हैं। बावजूद इसके अभी तक तेंदुए की सटीक लोकेशन ट्रेस नही की जा सकी है। महोली इलाके के गांव कुंवरपुर लच्छा में गुरूवार को जंगली जानवर एक वनरोज का शिकार कर गन्ने के खेत में खींच ले गया। घटना के बाद आस-पास इलाके में...