फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- अमृतपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने महोलिया गांव में नदी पर पँैटून पुल और खाखिन में पुलिया निर्माण की आवाज उठाते हुए राजेपुर ब्लाक परिसर में धरना प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया। किसान नेताओं ने कहा कि बाढ़ से बर्बाद हुए ब्लाक में किसानो के सामने ढेरों समस्यायें हैं मगर उसका समाधान नही किया जा रहा है। किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें किसान नेताओं ने कहा कि कमालुद्दीनपुर गांव में निर्माणाधीन आरआरसी का निर्माण बस्ती से बाहर किया जाए और आरआरसी के निर्माण के लिए किए गए प्रस्ताव की कापी भी उपलब्ध करायी जाये। उजरामऊ के मजरा उम्मेदपुर में जदुवीर के मकान से शंकर सिंह के मकान तक इंटरलाकिग, नाली निर्माण की मांग क...