पीलीभीत, जून 15 -- महोलिया गांव में चकमार्ग पर अवैध कब्जा व लेखपाल द्वारा माप न करने के मामले में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। गांव निवासी रामपाल ने बताया कि उसके खेत पर आने जाने के लिये राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है। जिसको टेहरी गांव के कुछ लोगों में अवैध कब्जा कर खेत में मिला लिया। अब उसे व तमाम अन्य किसानों को खेत तक आवागमन में दिक्कतें हो रहीं हैं। चकमार्ग की पैमाइश के लिये पिछले 6 माह से वो जिलाधिकारी मुख्यमंत्री के अलावा समाधान दिवस, तहसील दिवस आदि में तमाम शिकायत कर चुका है, लेकिन अब तक लेखपाल पैमाइश करने नहीं आ रहे। फरवरी में शिकायत के बाद लेखपाल ने लिखित रूप से अवगत कराया कि गेहूं कटने के बाद पैमाइश की जायेगी। लेकिन अब भी नहीं आये। परेशान ग्रामीण शनिवार को जिपंस. नरेंद्र प्रताप सिंह से मिले। उनसे चकमार्ग की प...