गंगापार, अगस्त 19 -- कौंधियारा/ करछना। ग्राम पंचायत महोरी रीवा में लाखों की लागत से बनी जनजीवन मिशन पेयजल योजना विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शुरू नहीं हो सकी। योजना के लिए बजट जारी होने के बावजूद ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया, जिससे गांव में पानी आपूर्ति बाधित है। सोलर पैनल भी खराब मौसम में काम नहीं कर पा रहा। ग्राम प्रधान डॉ. राजकुमार पटेल ने विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...