कानपुर, अक्टूबर 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता दिल्ली से गया जा रही 12398 महाबोधि एक्सप्रेस के एसी थ्री इकोनॉमिक कूपे में यात्रियों को रास्ते में अलीगढ़ के पास सांप दिखा। यात्री सहम गए। कूपे में अफरातफरी मच गई। रेलवे ने जीआरआपी और आऱपीएफ को सतर्कता का फरमान जारी किया। कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कूपे के चप्पे-चप्पे को तलाशा पर कहीं सांप नहीं दिखा। यात्रियों की संतुष्टि हो जाने के बाद ट्रेन को समय से लगभग 10 मिनट विलंब से रवाना किया गया। ट्रेन के एम-3 कूपे में सफर कर रहे मोहम्मद अब्दुल्लाह बेग औऱ गीतेश दुबे ने रेल बोर्ड और मंत्रालय को एक्स पर शनिवार की शाम पौने चार बजे सूचना दी कि एम-3 कूपे में सांप है। इस सूचना पर प्रयागराज मंडल के अफसरों को अलर्ट किया गया। कानपुर सेंट्रल पर जब ट्रेन चार-पांच नंबर प्लेटफार्म पर आई...