बांदा, जनवरी 16 -- बांदा संवाददाता। शहर के मवई चौराहा बाईपास पर सत्संग और हनुमंत कथा का आयोजन शुक्रवार से होगा। प्रशासन ने कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए निर्बाध यातायात संचालन के लिए मार्ग परिवर्तित किए हैं। यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि मवई बाईपास चौराहे में होने वाली कथा में आने वाले लोगों व अन्य वाहनों के जमावड़ा न लगे मार्ग बाधित न हो इसके लिए कुछ संशोधन किया गया है। कहा कि बांदा बाईपास में महोखर चौराहे से भूरागढ़ चौराहे के मध्य भारी वाहनों व सामान्य यातायात को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसी स्थिति में 16 जनवरी से 20 जनवरी तक यातायात (आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को छोड़कर) का डायवर्जन कर दिया गया है। इसमें महोबा, मटौंध से भूरागढ़ बाईपास होते हुए महोखर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जिन भारी वाहनों को महोबा से बांदा की तरफ...