हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- मौदहा, संवाददाता। जलोदय जल अभियान के तहत महोबा जनपद के चांदों गांव से निकली चंद्रावल नदी के पुनरोद्धार का कार्यक्रम बुधवार से क्षेत्र के पढ़ोरी गांव से शुरू हो गया। मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद एवं डीएम घनश्याम मीणा सहित जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन करने के उपरांत फावड़ा चलाकर इस अभियान की शुरुआत की। जन सहयोग से शुरू हुए इस अभियान का उद्देश्य चंद्रावल नदी का पुराना वैभव वापस लाना है। इस अवसर पर डीएम घनश्याम मीणा द्वारा मिशन जलोदय की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आवाहन तथा ओडीओपी की तर्ज पर एक जनपद में एक नदी का पुनरोद्धार किए जाने का निर्णय लिया गया है। आज से एक वर्ष पूर्व मिशन जलोदय की शुरुआत हुई थी, जिसके तहत कई तालाबों, अमृत सरोवरों एवं जल के अन्य स...