वार्ता, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। श्रीनगर क्षेत्र में सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में कार्यरत एक सहायक बीएलओ का शव बुधवार को एक कुएं से बरामद होने पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने आशंका जताई है कि उन्होंने एसआईआर के दबाव में आत्महत्या की होगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पवा गांव की प्राथमिक पाठशाला में तैनात 50 वर्षीय शिक्षामित्र शंकर लाल की ड्यूटी सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ ब्रजेंद्र राजपूत के अधीन सहायक के रूप में लगाई गई थी। परिजनों के मुताबिक वह सुबह रोज की तरह गांव के बाहर नित्य क्रिया के लिए गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। देर तक इंतजार के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान शंकर लाल का शव गांव के बाहर एक कुएं में पड़...