महोबा, फरवरी 14 -- कबरई, संवाददाता। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज गति से जा रही कार भिड़ गई। दुर्घटना में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। कार सवार छतरपुर जिले के अलीपुर के बताए जा रहे हैं। गुरुवार की रात्रि झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बांदा खनिज चेक पोस्ट के पास सड़क किनारे ट्रक खड़ा था तेज गति से जा रही कार का संकलन बिगड़ गया जिससे कार खड़े कर में पीछे से भिड़ गई। दुर्घटना के बाद कार सवार घायलों में चीख पुकार मच गई मौके पर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबर...