महोबा, जनवरी 29 -- बेलाताल, संवाददाता। महाकुंभ में शाही स्नान में शामिल होने के लिए भक्तों मे होड़ मची हुई है। बड़ी संख्या में भक्त प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मेला स्पेशल ट्रेन में बोगी का गेट न खोलने पर यात्रियों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। पुलिस ने भी गेट खुलवाने का प्रयास किया मगर भीड़ अधिक होने के कारण गेट न खुल सके। अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है । बता दें कि पिछले तीन दिनों से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जा रहे हैं। हरपालपुर में एक दिन पहले ट्रेन में की गई तोड़फोड़ के बाद बेलाताल स्टेशन में मंगलवार को रात 9:00 बजे जैसे ही मेला स्पेशल ट्रेन पहुंची स्टेशन में सवार सैकड़ो श्रद्धालुओं में ट्रेन में सवार होने के लिए होड़ मच गई। बगियां के गेट यात्रियों ने अंदर से बंद किए थे जिस कारण यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पा रह...