महोबा, अक्टूबर 14 -- बेलाताल। पड़ोसियों से उधार रुपये मांगने के विवाद में दबंगों के द्वारा मारपीट करने और सोने के आभूषण लूटकर जहर की पुड़िया देने के मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। कस्बा के कचेरन के पुरवा निवासी मंगल यादव की पुत्री सरोज का पड़ोसियों से उधार रुपये मांगने पर विवाद हो गया था। रविवार को विवाद के बाद दबंगों ने महिला के साथ मारपीट कर मंगलसूत्र व सोने की चैन लूट ली थी। दबंगों ने जहर की पुड़िया देकर कहा कि इसे खा लो। दबंगों के उत्पात और मारपीट के बाद महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रविवार की रात्रि मेडिकल कॉलेज में सरोज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ...