महोबा, जुलाई 27 -- महोबा। सेवानिवृत शिक्षक ने साले की फावड़ा से हमला बोलकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मुख्यालय कोतवाली के गांव रतौली निवासी 65 वर्षीय हाकिम उर्फ मंगल सिंह अपने बहनोई हमीरपुर के कुरारा के मिश्रीपुर निवासी सेवानिवृत शिक्षक राजबहादुर का उपचार कराने के लिए 15 दिन पूर्व अपने घर लाया था। रात्रि में घर में साले और बहनोई एक कमरे में सो रहे थे तभी बहनोई ने साले पर फावड़ा से हमला बोलकर मौत की नींद सुला दिया। सुबह परिजन जागे तो आरोपित ने पूरे मामले की जानकारी दी। इसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कर...