महोबा, जून 27 -- अजनर (महोबा)। सत्रह दिन पहले शराब कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम से तीन लाख 10 हजार की नगदी, दो मोबाइल तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें बेलाताल निवासी सुधांशु दीक्षित की पत्नी रामली के नाम सीगौन और चमरुआ में देशी शराब के ठेका है। नौ जून को सुधांशु शराब ठेका का रोकड़ लेकर लौट रहा था। बुधवारा और बघौरा के बीच पहाड़िया के पास बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोक मारपीट कर पांच लाख 65 की रकम लूट ली थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। थाना पुलिस को लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के ग...