महोबा, अगस्त 3 -- महोबा। शहर में सक्रिय चोरों ने दिनदहाड़े सहायक अभियोजन अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए नगदी,सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। शहर के बौद्ध मठ के पास रहने वाले दीपक कुमार ललितपुर में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि उनके परिजन बाहर गए थे और घर में पिता संतोष कुमार थे ।पिता दिन में घर का मुख्य गेट बंद कर बाजार चले गए तो चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखी नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए । संतोष कुमार ने वापस लौटने पर देखा तो ताला टूटा मिला। घर चेक करने पर अलमारी से आभूषण व नगदी गायब थी। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक...