महोबा, जून 21 -- महोबा। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बरा नाला के पास ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों में फंसे शवों को निकाल पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है। शुक्रवार रात करीब दो बजे बरा नाला के पास ट्रक व डीसीएम में भिड़ंत हो गई। डीसीएम विस्फोटक सामग्री लेकर जा रही थी। दुर्घटना में डीसीएम चालक प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के घटेरी निवासी तेज कुमार प्रजापति सहित ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ट्रक चालक के शव की शिनाख्त में जुट गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बता दें बरा नाला दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है। यहां अक्सर दुर्घटनाएं होतीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...