महोबा, अक्टूबर 14 -- बेलाताल, संवाददाता। खाद को लेकर मची मारामारी के बीच किसानों को राहत नहीं मिल पा रही है। अधिकारियों ने सोमवार को खाद का वादा किया था। किसान टोकन के लिए पहुंचें। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी किसानों को टोकन नसीब न हो सका। आग बबूला किसानों ने कुलपहाड़ नौगांव मार्ग जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में चौकी पुलिस ने जाम खुलवाया। लगभग डेढ घंटा सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तीन दिन पहले किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने सोमवार को खाद और टोकन वितरण करने का आश्वासन दिया था। सोमवार को सुबह से ही एसके महावद्यिालय में खाद की उम्मीद में किसान पहुंचने लगे। किसान तो खाद के लिए पहुंच गए मगर टोकन के लिए कोई कर्मचारी न पहुंचा। जिसके बाद किसान आग बबूला हो गए और कर्मचारियों पर मनमानी के आरोप लगाते हुए सड़क ...