महोबा, अक्टूबर 14 -- खन्ना। हर घर जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन के बाद भी आपूर्ति न होने से परेशान लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आपूर्ति बहाल कराने की मांग उठाई है। पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। कस्बा की 15 हजार की आबादी के लिए पानी मुहैया कराने के लिए जल संस्थान के द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन में पिछले बीस दिन से आपूर्ति नहीं हो रही है। नगामि गंगे की पाइप लाइन बिछाने के बाद टेस्टिंग कराने के बाद नियमित आपूर्ति न होने से लोग पानी के लिए भटक रहे हे। ग्रामीण अबिंका प्रसाद, श्याम बाबू, राममिलन, शकुन सिंह, रमाशंकर सहित अन्य ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन अपरजिलाधिकारी न्यायिक सुखबीर सिंह को सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि आपूर्ति ...