महोबा, जनवरी 24 -- महोबा, संवाददाता। महोबा प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में ताला सैयद टीम ने वीर आल्हा प्रयागराज की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया है। शहर के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को आयोजित हुए फाइनल मुकाबले में ताला सैयद महोबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ओपनर अंशुल ने 27 और सौरभशर्मा ने 28 रनों की पारी खेलकर ठोस शुरुआत दी। बाद में ऋतिक रैकवार ने 23, साहिल ने 41 रनों की शानदार पारी खेली। प्रयागराज की ओर से मनीष सिंह अमन यादव ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज की टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर बलजीत सरोज एक और धैर्य रावत 2 रन बनाकर आउट हो गए। लक्ष्य यादव ने 58 और वीर प्रताप ने 37 रनों की पारी खेलकर टीम को वाप...