महोबा, जून 17 -- महोबा, संवाददाता। जिला अस्पताल में सोमवार दोपहर को अजीबो-गरीब घटना हुई। जहर खाकर जान देने का प्रयास करने वाले युवक को यहां कोयले का घोल पिलाया गया। कर्मचारियों का कहना था कि चारकोल की गोलियां खत्म होने की वजह से ऐसा किया गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक की हालत ठीक है, लेकिन परिजनों ने इस लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है। हुआं यूं, कबरई थाना क्षेत्र के गहरा गांव निवासी 33 वर्षीय मंगल प्रजापति ने रविवार सुबह पत्नी रानी उर्फ रीता से विवाद के बाद जहर खा लिया। इसके बाद फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजन उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाए। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने कोयले का घोल बनाने के बाद मंगल को पिला दिया। इसका विरोध किय...