महोबा, नवम्बर 11 -- अजनर, संवाददाता। घर से रहस्यमय ढंग से लापता तीन बहनों के शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की। घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया है। थाना क्षेत्र के आरी गांव निवासी बालादीं अहिरवार की तीन बेटियां सोमवार को घर से गायब हो गई थीं। आठ वर्षीय रुचि, छह वर्षीय दीक्षा और चार वर्षीय पुष्पा देर शाम तक घर में पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। घंटों खोजबीन के बाद देर रात को तीनों बहनों के शव गांव के बाहर स्थित धांसू के कुआं में मिले जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। कुएं से शवों को निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। तीन बहनों की मौत से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्दे...