महोबा, सितम्बर 3 -- महोबा, संवाददाता। शराब ठेके के संचालक से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। एक सप्ताह पहले उनका घूस लेते वीडियो वायरल हुआ था। इस पर डीएम गजल भारद्वाज ने एडीएम रामप्रकाश से जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने यह कार्रवाई की। 26 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें आबकारी अधिकारी घूस की रकम कागज में लिपटवाते और फिर जेब में रखते नजर आते हैं। इसके अलावा अनुज्ञापी कुलदीप सिंह ने एक और वीडियो जारी कर आबकारी अधिकारी पर और रुपये मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद मामले की जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। एडीएम ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी। शासन स्तर पर भेजी गई रिपोर्ट के बाद मंगलवार को आबकारी मंत्री ने उन्हें ...