महोबा, जुलाई 29 -- महोबा, संवाददाता। सफाई के दौरान उप कारागार में मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया। बाद में बंदियों से पूछताछ करने पर एक और मोबाइल बरामद किया गया जबकि सिम, चार्जर, बैट्री बरामद हुए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सोमवार को उपकारागार सफाई के दौरान एक मोबाइल बरामद हुआ। जिसके बाद जेल वार्डन सुधीर कुमार द्वारा अधिकारियों को जानकारी दी गई बताया कि जांच के दौरान मोबाइल बरामद किया गया । डायल नंबर बंदी प्रेम कुमार के परिजनों का होना पाया गया जिसके बाद बंदी प्रेम कुमार से सख्ती से पूछताछ करने पर बंदी द्वारा बताया गया कि उसने पनवाड़ी निवासी बंदी पुष्पेंद्र को फोन चार्ज करने के लिए दिया था। इसके बाद गहनता से जांच की गई तो एक और मोबाइल मिला जबकि सिम, बैटरी व चार्जर भी बरामद किए गए ।जेल प्रशासन ने मा...