बगहा, फरवरी 18 -- मझौलिया। कड़ी चौकसी के बीच सोमवार को महोदीपुर पैक्स के लिये हुए चुनाव में कुल 942 मतदाताओं ने अपना वोट डाला।यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1433 हैं, जिनमे 596 पुरूष मतदाताओं ने तथा 346 महिला मतदाताओ ने वोट1 डाला।कुल 65.74 % मतदान हुआ।जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सीओ राजीव रंजन ने दी।उन्होंने बताया कि मतदान के उपरांत मतगणना शुरू हो गया है। देर रात तक परिणाम आ जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...