सीवान, फरवरी 27 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रनाथ मन्दिर मेहंदार के पूरब भिण्डा पर मंगलवार की शाम मेंहदार महोत्सव आयोजित की गई। पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शाम में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, विधायक कर्णजीत सिंह, जिप अध्यक्ष संगीता चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने कहा कि मेंहदार में महोत्सव के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा मिलता है। इसमें स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है, जिससे उन्हें पहचान मिलती है और उनकी कला का प्रसार होता है। महोत्सवों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलता है। डीएम ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नी कहा कि सरकार लगभग 40 महोत्सव का आयोजन कराती है। इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने व कलाकारों को मंच प्रदान करना है। सांस्कृतिक वि...