चतरा, फरवरी 23 -- इटखोरी निज प्रतिनिधिा इटखोरी राजकीय महोत्सव के समापन के दिन कवि सम्मेलन व स्थानीय कलाकारों का जलवा रहा । कार्यक्रम के समापन के दिन इटखोरी महोत्सव के दौरान पहली बार राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन ने दर्शकों को खूब भाया । कवि सम्मेलन में भारत के एक से बढ़कर एक वीर रस के कवि श्रृंगार रस के कवि हास्य रस के कवि काव्य पाठ प्रस्तुत किए। इस दौरान डॉ सर्वेश अस्थना , डॉ विष्णु सक्सेना , पद्मिनी शर्मा , स्वयं श्री वास्तव एवं राजेश अग्रवाल ने महफ़िल लूट लिया । सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई। इसके बाद राजेश अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक हास्य कविता पेश किया जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। कविताओं पर लोगों ने जमकर आनंद उठाया। पूरे कवि सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र डॉ विष्णु सक्सेना रहे क्योंकि इन्होंने...