महाराजगंज, नवम्बर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज महोत्सव में पहले दिन रिमझिम बारिश से थोड़ी परेशानी तो जरूर हुई, लेकिन दोपहर बाद तक दुकानें सज गईं। यहां 21 जिलों के हस्तशिल्पकार अपने उत्पादों की बिक्री के लिए स्टाल लगाए हैं। बारिश के कारण खरीददार कम दिखे लेकिन दुकानदारों का उत्साह कम नहीं हुआ। दुकानदारों को उम्मीद है कि बारिश बंद होने के बाद शनिवार और रविवार को झूम के खरीददारी होगी। महोत्सव में महराजगंज जिला के अलावा सीतापुर, प्रतापगढ़,वाराणसी, सहारनुपर, बाराबंकी,अयोध्या,सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, रामपुर, गोरखपुर,लखनऊ, कन्नौज,हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, पीलीभीत समेत कई जिलों के उद्यमियों ने अपना अपना स्टाल लगाया है। आगरा से आए मुराली ने बताया कि उनके स्टाल पर बेल्ट 200 रूपये, पर्श 250 रूपये में दिया जा रहा है। अम्बेडकर नगर से आए रामरती व...