गोपालगंज, अप्रैल 8 -- थावे महोत्सव में लगाए गए 16 स्टॉलों का शिक्षा मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण लखराव का पेड़ा ,थावे की पिड़िकिया,गुलाब जामुन आदि व्यंजनों के भी लगे थे स्टॉल थावे । एक संवाददाता थावे होमगार्ड मैदान में आयोजित दो दिवसीय थावे महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार व अन्य जन प्रतिनिधियों ने महोत्सव में लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उनके साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी थे। कुल 16 स्टॉलों में सरकार की विकास योजनाओं से लेकर सरकार की विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखी। इसमें जन औषधि केंद्र, हस्तशिल्प, कृषि विभाग, व्यंजन मेला, पीडिकिया, दो प्रकार के पेड़ा, गुलाब जामुन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा समोसा, पानी पूरी एवं गुलाब जामुन, लखराव पेड़ा, जल-जी...