सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर महोत्सव में इस बार विविध उत्पादों के स्टॉल लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्प कलाकारों और स्थानीय उद्यमियों के लिए लगाए गए स्टॉलों पर हस्तनिर्मित वस्तुएं, पारंपरिक उत्पाद और स्थानीय व्यंजनों की खुशबू महोत्सव परिसर को जीवंत बना रही है। खरीदारी के साथ-साथ लोग क्षेत्रीय स्वाद का भी जमकर आनंद उठा रहे हैं। महोत्सव में परिवार और बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है। बच्चों के लिए झूले, खेल-मनोरंजन के साधन और आगंतुकों के लिए खान-पान की समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है, ताकि लोग शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में महोत्सव का आनंद ले सकें। हालांकि, महोत्सव के कार्मिशयल जोन में...