उरई, नवम्बर 13 -- वानर सेना के साथ समुद्र पार कर पहुंचे भगवान श्रीराम फोटो परिचय कोंच में अंगद रावण लीला संवाद का मंचन करते कलाकार 13 कोंच 104 कोंच। संवाददाता नगर मेेंं बजरिया मैदान में चल रहे नवल किशोर रामलीला समिति के महोत्सव में अंगद व रावण लीला का मंचन िकया गया। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक चल का मंचन किया गया। लीला के दौरान दर्शक भक्तिभाव में डूबे नजर आए। लीला में दिखाया गया कि जब भगवान श्रीराम अपनी सेना के साथ समुद्र तट पर पहुंचे तो उन्होंने समुद्र से उस पार जाने के लिए मार्ग देने की प्रार्थना की। काफी विनम्र निवेदन के बावजूद जब समुद्र मौन रहा, तब भगवान श्रीराम ने क्रोध में आकर उसे अग्निबाण से सुखाने की चेतावनी दी। इस पर घबराकर समुद्र भगवान के सामने प्रकट हुआ और क्षमा मांगते हुए समुद्र पार करने का उपाय सुझाया। लीला में रावण की ...